उत्तराखंड खटीमा: में फर्जी एसएसबी जवान बनकर युवती से सगाई, होटल में बनाए संबंध और ठगे लाखों रुपये

खटीमा में एक युवक ने एसएसबी जवान बनकर युवती और उसके परिवार को झांसे में लेकर सगाई कर ली। इसके बाद उसने शादी का भरोसा दिलाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और 2.77 लाख रुपये की ठगी भी कर डाली। मामला सामने आने पर अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में उसके माता-पिता से विवाह प्रस्ताव लेकर मिला था। परिवार के मना करने पर उसने खुद को एसएसबी में कार्यरत जवान बताया और फर्जी यूनिफॉर्म में तथा डीआईजी से इनाम लेते हुए अपनी फोटो दिखाईं। उसके झांसे में आकर परिवार ने सितंबर 2022 में सगाई कर दी।

सगाई के बाद आरोपी आकाश ने ड्यूटी पर होने और नेटवर्क समस्या का बहाना बनाकर गूगल पे के जरिए युवती से रुपये मंगाने शुरू कर दिए। बाद में उसने सस्पेंड होने और जुर्माना जमा करने की बात कहकर तीन लाख रुपये की मांग की, जिसमें से युवती ने दो लाख रुपये उधार लेकर दे दिए।

23 दिसंबर 2023 को आकाश ने युवती को नैनीताल घुमाने के बहाने होटल ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती के परिजनों ने शादी की बात की तो आरोपी और उसके परिवार ने टालमटोल शुरू कर दी।

संदेह होने पर परिजनों ने एसएसबी कैम्प में जानकारी ली, तो पता चला कि आकाश कभी एसएसबी में कार्यरत रहा ही नहीं। उसने पूरी कहानी फर्जी दस्तावेजों और फोटो से गढ़ी थी।

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आकाश सिंह, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और शारीरिक शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *