स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर पर खड़े किए सवाल, बोले – पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं मारा गया

रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कड़े सवाल खड़े किए। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की तो लगा कि अब आतंकवादियों का खात्मा होगा, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही यह पूरी योजना फुस्स हो गई।

\"\"

उन्होंने कहा, \”पाकिस्तान में एक भी आतंकवादी मारा नहीं गया। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बहनों के साथ धोखा किया गया। सम्मान देने की बजाय उन्हें ठगा गया। ऐसा क्या हो गया कि सरकार 24 घंटे में ही बैकफुट पर आ गई?\”

सरकार पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि भाजपा ने बहनों और देशवासियों की आंखों में धूल झोंकी है। यही पार्टी का असली चेहरा, चाल और चरित्र है, जिसे अब हम जनता के सामने उजागर करेंगे।

संविधान बदलने का इरादा था
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि अगर भाजपा को 400 से अधिक सीटें मिल जातीं, तो वे संविधान तक बदल डालते। उन्होंने कहा, \”देश संविधान से चलता है और उसका सम्मान जरूरी है। देश की जनता ने भाजपा को बैसाखी पर खड़ा कर दिया, यह लोकतंत्र की जीत है।\”

वन नेशन-वन एजुकेशन की मांग
प्रधानमंत्री मोदी के \’वन नेशन-वन इलेक्शन\’ के नारे पर सवाल उठाते हुए मौर्य ने कहा, \”अगर एक राष्ट्र, एक चुनाव जरूरी है, तो सबसे पहले एक राष्ट्र, एक शिक्षा व्यवस्था लागू की जाए। ताकि गरीब और अमीर, गांव और शहर के हर बच्चे को समान शिक्षा मिल सके।\”

मौर्य ने अयोध्यावासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को 400 पार नहीं करने दिया, जो देश के लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *