सौरभ बहुगुणा ने पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों के लिए चीनी मिलों को दिए सख्त निर्देश

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों को लेकर सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने बैठक में चीनी मिलों को निर्देश दिए कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

बैठक में मंत्री ने कहा कि चीनी मिलों को पेराई सत्र के लिए विस्तृत कार्य-योजना तैयार करनी होगी और वर्ष 2024-25 की तुलना में इस सत्र में कम से कम 65 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान मिलों द्वारा अपने संसाधनों से किया जाए, ताकि राज्य सरकार पर भुगतान की निर्भरता कम हो।

सौरभ बहुगुणा ने सभी चीनी मिलों को 31 अक्टूबर तक मरम्मत और रख-रखाव कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नादेही और बाजपुर चीनी मिल नवम्बर के प्रथम सप्ताह में, जबकि किच्छा और डोईवाला चीनी मिल द्वितीय से तृतीय सप्ताह में पेराई सत्र शुरू करेंगे।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिलों की क्षमता के अनुसार गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और तकनीकी या अन्य समस्याओं से बचने के लिए रख-रखाव समय पर पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मिलों में किसानों के रहने, शौचालय, पेयजल और पंचर जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने और किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गोष्ठियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। प्रदेश में संचालित कोल्हू के संबंध में भी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *