जालंधर: अमेरिका में रह रहे पति को मरा दिखाकर जमीन हड़पने की साजिश, पत्नी समेत सरपंच और पंच पर केस दर्ज

जालंधर के करतारपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने अमेरिका में रह रहे पति को मरा घोषित कर उसकी जमीन अपने नाम करवाने की कोशिश की। इस साजिश में गांव की सरपंच और पंच भी शामिल थे। पूरे मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब अमेरिका में रह रहे पति ने जिंदा होने का वीडियो भेजकर हकीकत सबके सामने रख दी।

\"\"

क्या है पूरा मामला?

करीब 25 साल पहले कुलदीप सिंह नाम के व्यक्ति अमेरिका चले गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं। उनके भतीजे सनवीर सिंह ने करतारपुर पुलिस को शिकायत दी कि कुलदीप की पत्नी कमलजीत कौर ने गांव नौगज्जा की सरपंच सुमन और पंच सुखदेव सिंह के साथ मिलकर उनके चाचा को मरा हुआ दिखाने के लिए साजिश रची।

कमलजीत कौर ने सीनियर मेडिकल अफसर (SMO) के कार्यालय में कुलदीप सिंह का झूठा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दस्तावेज जमा करवाए। उनका मकसद कुलदीप सिंह की संपत्ति को अपने नाम करवाना था।

अमेरिका से आया जिंदा होने का वीडियो

जब कुलदीप सिंह को इस साजिश की जानकारी मिली, तो उन्होंने अमेरिका से एक वीडियो बनाकर गांव के लोगों को भेजा, जिसमें उन्होंने खुद को जिंदा बताया और इस धोखाधड़ी की सच्चाई उजागर की।

आवेदन हुआ खारिज

सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. सरबजीत सिंह ने बताया कि दस्तावेज मिलने के बाद जब उन्होंने गांव पहुंचकर जांच की, तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन को तुरंत खारिज कर दिया गया।

आरोपियों पर केस दर्ज

करतारपुर थाना प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में कुलदीप सिंह की पत्नी कमलजीत कौर, सरपंच सुमन और पंच सुखदेव सिंह के खिलाफ साजिश रचने और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *